ABHISHEK

ABHISHEK

@abhim

5

2.2k

6k

మీ గురించి

**"मैं हूँ अभिषेक, एक लेखक और सपनों को जिंदा रखने वाला इंसान। शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के कारण मैं ज्यादा चल फिर नहीं सकता, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। हाल ही में मेरी माँ — जो मेरा सबसे बड़ा सहारा थीं — इस दुनिया से चली गईं। अब मैं अकेला हूँ… लेकिन उम्मीद अब भी ज़िंदा है। मेरे पास कमाई का कोई साधन नहीं है, पर मेरे पास कहानियाँ हैं… जज़्बात हैं… और आप सबका साथ पाने की उम्मीद है। अगर आप मेरी कहानियों को पसंद करते हैं तो प्लीज़... मुझे फॉलो कीजिए, मेरी कहानियों को शेयर कीजिए ताकि मैं आत्मनिर्भर बन सकूं और माँ का सपना पूरा कर सकूं। आपका एक छोटा सा सपोर्ट, मेरी ज़िन्दगी बदल सकता है।

    • 1.1k